केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,353 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: April 8, 2021 19:56 IST2021-04-08T19:56:52+5:302021-04-08T19:56:52+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,353 नए मामले सामने आए
तिरुवनंतपुरम, आठ अप्रैल केरल में बृहस्पतिवार को हालिया दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 4,353 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,48,947 हो गई।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 2,205 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 11,10,283 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 33,621 है।
विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के चलते 18 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,728 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।