आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 4,228 नए मामले,छह महीने में सर्वाधिक

By भाषा | Updated: April 13, 2021 19:10 IST2021-04-13T19:10:44+5:302021-04-13T19:10:44+5:30

4,228 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, highest in six months | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 4,228 नए मामले,छह महीने में सर्वाधिक

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 4,228 नए मामले,छह महीने में सर्वाधिक

अमरावती, 13 अप्रैल आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 4,228 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह महीने में प्रतिदिन के सबसे ज्यादा मामले हैं।

राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 25,850 हो गई, जो 30 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा है।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह नौ बजे तक 1,483 मरीज ठीक हो गये, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई।

बुलेटिन में बताया गया कि आंध्र प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,32,892 हो गई है, जबकि कुल 8,99,721 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 7,321 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य के 11 जिलों में दोहरे अंकों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 842 मामले चित्तूर से सामने आए हैं। वहीं, इसके बाद गुंटूर से 622 और पूर्वी गोदावरी में 538 मामले हैं।

इसी बीच, राज्य को सोमवार रात से कोविड-19 रोधी टीके की 6.4 लाख खुराक मिली है। इनमें से 4.4 लाख खुराक पुणे से कोविशील्ड के आए हैं, जबकि हैदराबाद से दो लाख खुराक कोवैक्सीन की प्राप्त हुई है।

इन टीकों की खुराक को तत्काल 13 जिलों में भेजा गया है क्योंकि दो दिन पहले ही वहां टीके की खुराक खत्म हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,228 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, highest in six months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे