गुजरात के कच्छ में 4.1 तीव्रता का भूकंप

By भाषा | Updated: August 21, 2021 13:15 IST2021-08-21T13:15:12+5:302021-08-21T13:15:12+5:30

4.1 magnitude earthquake hits Gujarat's Kutch | गुजरात के कच्छ में 4.1 तीव्रता का भूकंप

गुजरात के कच्छ में 4.1 तीव्रता का भूकंप

गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि इसका केंद्र धोलावीरा के पास स्थित था। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मध्यम तीव्रता के भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित संस्थान ने कहा, “शनिवार को 12 बजकर आठ मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र कच्छ के धोलावीरा से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। यह 6.1 किलीमटर की गहराई में दर्ज किया गया।” इससे पहले, चार अगस्त को जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। राज्य आपदा प्रबंधन अधिकरण के मुताबिक कच्छ जिला, “ अत्यंत उच्च जोखिम वाला भूकंपीय क्षेत्र” में स्थित है। क्षेत्र में 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4.1 magnitude earthquake hits Gujarat's Kutch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे