Lata Mangeshkar Chowk: आज अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का होगा उद्घाटन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर सुर साम्राज्ञी को किया याद

By मनाली रस्तोगी | Published: September 28, 2022 09:59 AM2022-09-28T09:59:05+5:302022-09-28T10:02:42+5:30

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनकी स्मृति में एक चौक का नामकरण किया जा रहा है।

40-Foot Veena In Ayodhya As Tribute To Lata Mangeshkar on her 93rd birth anniversary | Lata Mangeshkar Chowk: आज अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का होगा उद्घाटन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर सुर साम्राज्ञी को किया याद

Lata Mangeshkar Chowk: आज अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का होगा उद्घाटन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर सुर साम्राज्ञी को किया याद

Highlightsअयोध्या में एक प्रमुख चौराहे पर 14 टन वजनी वीणा की 40 फुट की मूर्ति स्थापित की गई है।सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक विकसित किया गया है।लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ था।

अयोध्या: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उन्हें याद कर कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनकी स्मृति में एक चौक का नामकरण किया जा रहा है। महान गायिका लता मंगेशकर को उनकी 93वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक प्रमुख चौराहे पर 14 टन वजनी वीणा की 40 फुट की मूर्ति स्थापित की गई है।

लता मंगेशकर चौक नाम के इस चौराहे का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। चौक के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहेंगे। यही नहीं, पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से संदेश देंगे। धार्मिक और राजनीतिक नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक विकसित किया गया है। 

संबंधित जगह का मुख्य आकर्षण यह है कि वहां भारतीय संगीत वाद्ययंत्र 'वीणा' स्थापित किया गया है जिसका वजन 14 टन, लंबाई 40 फुट और ऊंचाई 12 मीटर है। बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ था। "भारत रत्न" लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए। 

पिछली पीढ़ी ने जहां लता की शोख और रूमानी आवाज का लुत्फ उठाया, वहीं मौजूदा पीढ़ी उनकी समन्दर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है। वहीं, मंगेशकर की जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "लता दीदी की जयंती पर आज उन्हें याद कर रहा हूं। याद करने को बहुत कुछ है...कई ऐसे संवाद हैं जिनमें उन्होंने मुझ पर अपना प्यार बरसाया। मुझे खुशी है कि आज उनकी स्मृति में अयोध्या में एक चौक का नामकरण किया जाएगा। देश की महान हस्तियों में एक लता दीदी को यह उचित श्रद्धांजलि होगी।"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: 40-Foot Veena In Ayodhya As Tribute To Lata Mangeshkar on her 93rd birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे