चार साल मोदी सरकार: 2019 से पहले पर्दे पर धमाल करेगी PM मोदी की बायोपिक, जानें कौन बनेगा नरेंद्र मोदी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 23, 2018 13:37 IST2018-05-22T15:30:56+5:302018-05-23T13:37:21+5:30
पीएम नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को अपने कार्यभार की शपथ ग्रहण की थी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इस साल अपने चार साल पूरे करेगी और यह अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए तैयार है।

PM Narendra Modi's biopic to release before 2019
नई दिल्ली, 22 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बने हुए 4 साल पूरे होने वाले हैं। 26 मई को देश में मोदी की सरकार बनें 4 साल हो जाएंगे। नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को अपने कार्यभार की शपथ ग्रहण की थी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इस साल अपने चार साल पूरे करेगी और यह अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए तैयार है। वहीं, नरेंद्र मोदी एक ऐसे पीएम हैं जिनके प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए कोई फिल्म बनाने की योजना की जा रही है। खबरों की मानें तो पीएम मोदी के जीवन पर एक फिल्म बॉलीवुड में बनाई जाने की योजना की जा रही है। आइए आपको इस फिल्म के बारे में रुबरु करवाते हैं।
फिल्म को लेकर योजना
पीएम मोदी के पर बनने वाली बायोपिक को लेकर निर्माता निर्देशक कई तरह की योजना कर रहे हैं। इनका मानना है कि मोदी के 5 साल पूरे होने से पहले इस फिल्म को पर्दे पर रिलीज कर दिया जाए। ताकि देश की जनता को 2019 के चुनावों से पहले पीएम के पूरे लेखा जोखा से वह रुबरु हो पाएं।
ये निभाएंगे पीएम का किरदार![]()
ऐसे में अब पीएम मोदी के ऊपर फिल्म बनें और मन में सवाल ये ना आए कि पीएम का अभिनय पर्दे पर कौन अदा करेगा, ऐसा हो ही नहीं सकता। पीएम मोदी के जीवन पर जब से फिल्म बनने की बात सामने आई है तभी से कई फिल्मी सितारे इस लाइन में दिखे हैं। लेकिन एक नाम जो इस श्रेणी में सबसे ऊपर है वह है परेश रावल। अभिनेता परेश रावल फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभा सकते हैं। वहीं, इसको लेकर हाल ही में परेश रावल के कहा था कि इस देश के लिए वह क्षण निर्णायक होगा, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर हमारा नेतृत्व करेंगे। उनके मुताबिक मेरे एक्टिंग करियर के लिए भी नरेंद्र मोदी का रोल निभाना एक निर्णायक और अमिट छाप छोड़ने वाला पल होगा।
इस अभिनेता को पीएम बनते देखना चाहते हैं देशवासी
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार देश को मैसेज देने वाली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में पीएम मोदी के ऊपर फिल्म बनने की बात हो और उनका नाम ना आए ऐसा भी नहीं हो सकता है। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार पीएम मोदी के ऊपर बनने वाली बायोपिक फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। मोदी के किरदार के लिए एक्टर परेश रावल, अनुपम खेर और विक्टर बैनर्जी जैसे नामों पर अटकलें लगाई जा रही थीं। अक्षय को लेकर देश के लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर कहा था कि अक्षय इंडिया के मिस्टर क्लीन हैं। ऐसे में अक्षय पीएम मोदी के रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। वहीं सेसंर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी का भी मानना था कि अक्षय से बेहतर मोदी का रोल कोई और नहीं कर सकता है। हांलाकि अभी भी इस रेस में परेश रावल और अक्षय कुमार का नाम बरकरार है।
कौन लिख रहा है फिल्म की कहानी![]()
सामाजिक समरसता नाम की मिहिट बूटा और किशोर मकवाना ने एक किताब लिखी थी। यह किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेखों और भाषणों पर आधारित थी। इस फिल्म की यही दोनों कहानी लिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को 2014 तक फिल्म को रिलीज थी लेकिन अब इसको नए रूप में पेश करेक 2019 से पहले पेश किया जा सकता है। फिल्म की कहानी की शुरुआत उस दौर से होगी, जब नरेंद्र मोदी बस स्टॉप पर चाय बेचते थे और उसका अंत उनके राष्ट्रीय क्षितिज पर उभरने के समय में होगा।
फिल्म का नाम व निर्देशक
निर्देशक रूपेश पाल पीएम मोदी पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं। कुछ समय पहले इसको लेकर उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्देशक रूपेश पाल ने कहा कि इस वर्ष होने वाले आम चुनाव को देखते हुए इस फिल्म में न तो किसी राजनैतिक पार्टी ने आर्थिक मदद की है न ही इस फिल्म का किसी प्रचार प्रसार से लेना देना है। रूपेश ने कहा कि इस फिल्म का शीषर्क ‘नमो’ रखा जायेगा। हांलाकि अभी इसको लेकर कुछ भी पूरी तरह से फाइनल नहीं है।

