लाइव न्यूज़ :

चार साल मोदी सरकार: जब अंग्रेजी भाषणों से PM मोदी ने जनता को किया मंत्र मुग्ध, जानें क्या है इसका राज?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 24, 2018 15:37 IST

4 Years Of Modi Government: पीएम मोदी ने सबसे पहले अंग्रेजी भाषण पीएसएलवी के लॉन्च के मौके पर इसरो में दिया था।

Open in App

नई दिल्ली, 24 मई: देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की सरकार को केंद्र में बने चार साल होने जा रहे हैं। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी। वहीं, पीएम मोदी अपने भाषण देने के अंदाज के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं, मोदी एक ऐसे पीएम हैं जो जिस जमीं पर होते हैं वहीं की भाषा का प्रयोग अपने भाषण में एक बार जरुर करते हैं। अपने हिंदी भाषणों से देशवासियों के दिलों को छू जाने वाले पीएम ने कई बार अपने अंग्रेजी भाषणों से भी दिल जाती है। 

ऐसा कई बार हुआ जब देश  से लेकर विदेशी जमीं तक पर पीएम मोदी ने अपने अंग्रेजी भाषणों से वाहवाही लूटी। जनवरी 2015 में गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजी में भाषण दिया। मोदी की यह स्पीच लगभग 11 पेज लंबी थी। मोदी के भाषण से मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। हिंदी और गुजराती में शानदार वक्ता माने जाने वाले मोदी ने अंग्रेजी में भी शानदार भाषण देकर लोगों को हैरान कर दिया।  मोदी ने सबसे पहले अंग्रेजी भाषण पीएसएलवी के लॉन्च के मौके पर इसरो में दिया था। सितंबर में इसरो साइंटिस्ट्स को मंगलयान की कामयाबी पर बधाई भी उन्होंने अंग्रेजी में ही दी। ऐसे में आपको पीएम मोदी के कुछ खास अंग्रेजी भाषणों से रुबरु करवाते हैं।

1-यूएन जनरल असेंबली

यूएन जनरल असेंबली में हिंदी बोलने वाले मोदी विदेश यात्राओं पर भी खूब अंग्रेजी बोलते रहे हैं। मोदी ने ब्रिक्स समिट में अंग्रेजी में भाषण पढ़ा, अमेरिका के सेंट्रल पार्क में लाखों को टेलिप्रॉम्पटर की मदद से अंग्रेजी में संबोधित किया, ऑस्ट्रेलिया व फिजी दौरों पर भी कई कार्यकर्मों में अंग्रेजी बोली। वीडियो साभार-बीजेपी

2- ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन

पीएम मोदी ने यहां 2014 में अंग्रेजी तामें भाषण दिया और सभी को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वहां मौजूद लोगों का धन्यवाद दिया था। करीब 15 मिनट के अपने संबोधन से उन्होंने वहां बैठे लोगों को आकर्षित किया था।वीडियो साभार-Aajtak 

3- नए साल की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने 2017 के आगवन पर देश के नाम अंग्रेजी में संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने अंग्रेजी में देशवासियों को उपलब्धियां गिनाईं। अपने 30 मिनट से ऊपर के इस भाषण में उन्होंने केवल अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग किया था। पीएम के इस संबोधिन को देश और विदेश हर जगह सुना गया था।

वीडियो साभार- Paperwala

टेलिप्रॉम्प्टर पर बोलने में भी माहिर हैं मोदी 

मोदी भाषणों के दौरान अपने हाव-भाव और हाथों के इशारों के जरिए लोगों को आकर्षित करत हैं। अंग्रेजी में भाषणों के दौरान वह इसका ध्यान रखते हैं। अंग्रेजी में बोलते वक्त वह अपने दोनों ओर रखे टेलिप्रॉम्पटर की ओर बारी-बारी से सिर घुमाते रहते हैं और टीवी ऑडियंस को पता भी नहीं चलता कि वह लिखा हुआ भाषण पढ़ रहे हैं। वैसे कहा जा सकता है कि पीएम मोदी अंग्रेजी में बेहतर भी हो रहे हैं। इसका नजारा जी20 समिट के दौरान दिखा जब वह बिना किसी मदद के विदेशी नेताओं के साथ छोटी-मोटी बातचीत करते और मजाक करते दिखे थे।

टॅग्स :एनडीए सरकारभारतीय जनता पार्टीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित