कोरोना वायरस संकट: दिल्ली के आजादपुर मंडी से जुड़े 4 और व्यापारी निकले कोविड-19 पॉजिटिव
By निखिल वर्मा | Updated: April 30, 2020 11:04 IST2020-04-30T11:04:00+5:302020-04-30T11:04:00+5:30
दिल्ली की आजादपुर मंडी एशिया में फल और सब्जी की सबसे बड़ी मंडी है. यहां भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं. केंद्र सरकार द्वारा 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में ढील देने के बाद दिल्ली की आजादपुर मंडी खुली थी.

लोकमत फाइल फोटो
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 4 और व्यापारियों को कोरोनो वायरस से संक्रमित पाया गया है। आजादपुर मंडी अधिकारी ने बताया है कि जिन व्यापारियों को कोरोना हुआ है, उन्होंने सब्जी मंडी में आना-जाना नहीं किया था। सब्जी मंडी में अब तक कुल 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,439 हुए
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,439 हो गई, जबकि और दो लोगों की मौतें हुई हैं। दिल्ली सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 125 नए मामले सामने आए। घातक वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या अब 56 हो गई है।
4 more traders associated with Delhi's Azadpur Sabzi Mandi have tested positive for #Coronavirus. They did not commute to and fro the vegetable market. A total of 15 positive cases in the vegetable market have been reported so far: Azadpur Mandi official
— ANI (@ANI) April 30, 2020
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33,050 लोग संक्रमित हैं और बुधवार से अब तक 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,074 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं।
बुधवार से अब तक संक्रमण के कारण 66 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 32 महाराष्ट्र में, 16 गुजरात में, 10 मध्य प्रदेश में, तीन उत्तर प्रदेश में, तमिलनाडु और दिल्ली में दो-दो जबकि कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक 432 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात में 197, मध्य प्रदेश में 129, दिल्ली में 56, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 39 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26, पश्चिम बंगाल में 22, कर्नाटक में 21 और पंजाब में 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
जम्मू-कश्मीर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है।