हरियाणा के बहादुरगढ़ में फैक्ट्री में विस्फोट होने से 4 की मौत, 28 लोग घायल, सीएम मनोहर लाल खट्टर मृतक परिवारों को देंगे 2-2 लाख रुपये

By भाषा | Published: February 29, 2020 05:55 AM2020-02-29T05:55:35+5:302020-02-29T05:55:35+5:30

झज्जर के उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि एमआई औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को यह विस्फोट हुआ जिसके बाद सामने की तीन इमारतों में आग लग गयी और बगल की दो इमारतें ढह गयीं।

4 killed, 28 injured in factory explosion in Bahadurgarh, Haryana | हरियाणा के बहादुरगढ़ में फैक्ट्री में विस्फोट होने से 4 की मौत, 28 लोग घायल, सीएम मनोहर लाल खट्टर मृतक परिवारों को देंगे 2-2 लाख रुपये

हरियाणा के बहादुरगढ़ में फैक्ट्री में विस्फोट होने से 4 की मौत, 28 लोग घायल, सीएम मनोहर लाल खट्टर मृतक परिवारों को देंगे 2-2 लाख रुपये

Highlightsदहिया ने बताया कि इस विस्फोट में जिन लोगों की मौत हुई है वे मजदूर थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें एक की हालत गंभीर है।

हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक रसायन फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत हो गयी और 28 अन्य घायल हो गये। झज्जर के उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि एमआई औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को यह विस्फोट हुआ जिसके बाद सामने की तीन इमारतों में आग लग गयी और बगल की दो इमारतें ढह गयीं।

दहिया ने बताया कि इस विस्फोट में जिन लोगों की मौत हुई है वे मजदूर थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों में पांच बच्चे और 12 महिलाएं हैं। दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए दो दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि घोषित की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमकल गाड़ियों ने आग को नियंत्रण में लाया। दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन इमारत के मलबे को हटाने की कोशिश में जुटे हैं। वैसे उन्होंने मलब के हटने के बाद और शव मिलने की आशंका से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। भाषा राजकुमार वैभव वैभव

Web Title: 4 killed, 28 injured in factory explosion in Bahadurgarh, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे