मुंबई, 19 दिसंबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संकम्रण के 3,940 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 18,92,707 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 74 मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से अब तक 48,648 लोग जान गंवा चुके हैं।
वहीं, संक्रमणमुक्त होने के बाद शनिवार को 3,119 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। महाराष्ट्र में अब तक 17,81,841 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 61,095 मरीज उपचाराधीन हैं।
मुंबई में संक्रमण के 632 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,86,264 तक पहुंच गई जबकि नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,980 हो गई।
राज्य में अब तक 1,20,59,235 नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।