हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,845 नये मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या
By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:49 IST2021-04-13T22:49:54+5:302021-04-13T22:49:54+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,845 नये मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या
चंडीगढ, 13 अप्रैल हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,845 नये मामले सामने आए, जो एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 16 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,298 पहुंच गई।
राज्य में अब तक कुल 3,24,544 लोग संक्रमित हुए है, जिनमें 2,97,039 मरीज ठीक हो गये जबकि 24,207 का इलाज चल रहा है।
नये मामलों में गुड़गांव से 998, फरीदाबाद से 417, करनाल से 324, पानीपत से 227, पंचकूला से 278 और सोपीपत से 246 मामले शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।