हिमाचल के पोंग वन्यजीव अभयारण्य में 381 और प्रवासी पक्षी मृत मिले

By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:59 IST2021-01-07T21:59:03+5:302021-01-07T21:59:03+5:30

381 more migratory birds found dead at Himachal's Pong Wildlife Sanctuary | हिमाचल के पोंग वन्यजीव अभयारण्य में 381 और प्रवासी पक्षी मृत मिले

हिमाचल के पोंग वन्यजीव अभयारण्य में 381 और प्रवासी पक्षी मृत मिले

शिमला, सात जनवरी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पोंग वन्यजीव अभयारण्य में बृहस्पतिवार को 381 और प्रवासी पक्षी मृत मिले जिसके बाद मृत पक्षियों की संख्या बढ़कर 3,409 हो गई है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पोंग नम भूमि क्षेत्र के आसपास पिछले कुछ दिनों में 64 कौवे भी मृत पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में कई कौवे मृत पाए गए और उनके नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं।

माना जा रहा है कि पक्षियों की मौत एच5एन1 एवियन इंफ्लूएंजा के प्रकोप के कारण हुई है, जो एक प्रकार का बर्ड फ्लू है।

मुख्य वन्यजीव संरक्षक अर्चना शर्मा ने कहा कि देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों की एक टीम स्थिति का आकलन करने और प्रकोप को रोकने के लिए पोंग का दौरा कर रही है।

उन्होंने कहा कि मृत पक्षियों के संग्रह और सुरक्षित निपटान के लिए अभयारण्य क्षेत्र के नौ हिस्सों में 10 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें काम कर रही हैं। निगरानी अभियान के लिए 55 लोगों को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, नगरोटा सुरियन में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है ।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को धर्मशाला में वन्यजीव, पशुपालन, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 381 more migratory birds found dead at Himachal's Pong Wildlife Sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे