राजस्थान के सात जिलों के 3704 गांव अभावग्रस्त घोषित

By भाषा | Published: October 25, 2021 06:02 PM2021-10-25T18:02:44+5:302021-10-25T18:02:44+5:30

3704 villages of seven districts of Rajasthan declared as lacking | राजस्थान के सात जिलों के 3704 गांव अभावग्रस्त घोषित

राजस्थान के सात जिलों के 3704 गांव अभावग्रस्त घोषित

जयपुर, 25 अक्टूबर राजस्थान सरकार ने राज्य के अतिवृष्टि प्रभावित सात जिलों के 3704 गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने व यहां के किसानों को राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से कृषि आदान-अनुदान वितरित किए जाने का निर्णय किया है।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि मानसून में अत्यधिक वर्षा से फसल खराब होने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग ने छह अगस्त 2021 को राज्य के सभी जिलों में विशेष गिरदावरी आकलन करवाने के निर्देश जारी किए थे।

विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बूंदी, कोटा और बारां के 3704 गांवों की खरीफ फसलों में 33 प्रतिशत एवं इससे अधिक के नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है। इनमें बारां के 1236, बूंदी के 469, धौलपुर के 72, झालावाड़ के 1177, कोटा के 485, सवाई माधोपुर के 41 तथा टोंक के 224 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल के नुकसान का आकलन किया गया है।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने इन 3704 गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने तथा इनमें प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान देने की मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3704 villages of seven districts of Rajasthan declared as lacking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे