दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: October 29, 2021 21:32 IST2021-10-29T21:32:12+5:302021-10-29T21:32:12+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
विभाग के बुलेटिन के अनुसार नये मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,788 पर पहुंच गई है जबकि महामारी से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है और मृतकों की संख्या 25,091 पर बनी हुई हैं।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 48 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। एक दिन पहले इस महामारी के लिए 59,293 नमूनों की जांच की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।