केरल में कोविड-19 के 34,694 नए मामले सामने आए, गोवा में 2455 और मरीज मिले

By भाषा | Published: May 14, 2021 08:16 PM2021-05-14T20:16:20+5:302021-05-14T20:16:20+5:30

34,694 new cases of Kovid-19 were reported in Kerala, 2455 more patients were found in Goa. | केरल में कोविड-19 के 34,694 नए मामले सामने आए, गोवा में 2455 और मरीज मिले

केरल में कोविड-19 के 34,694 नए मामले सामने आए, गोवा में 2455 और मरीज मिले

तिरुवनंतपुरम/पणजी, 14 मई केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 34,694 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,55,528 हो गई है।

राज्य सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे में 93 संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 6,243 कोविड-19 मरीजों की जान जा चुकी है।

गोवा में गत 24 घंटे में संक्रमण के 2,455 नए मामले आए हैं जिससे राज्य में अबतक सामने आए मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,585 हो गई है। वहीं 61 और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,998 तक पहुंच गई है।

केरल में सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 31,319 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलकार अबतक 16,36,790 लोग महामारी को मात दे चुके हैं जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,42,194 है।

सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान केरल में 1,31,375 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 26.41 प्रतिशत रही।

तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 4,567 नए मामले आए।

गोवा के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2,455 नए मामलों के मुकाबले 2,960 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद इस अवधि में अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 98,200 हो गई है।

उन्होंने बताया कि गोवा में 32,387 उपचाराधीन मरीज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 34,694 new cases of Kovid-19 were reported in Kerala, 2455 more patients were found in Goa.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे