मुंबई, 15 दिसंबर महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3442 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18,86,807 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
वायरस से 70 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 48,339 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि दिन के समय 4395 रोगियों को छुट्टी मिली जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17,66,010 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 1,18,06,808 जांच हुई है।
महाराष्ट्र में वर्तमान में 71,356 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अधिकारी ने कहा कि मुंबई में 521 नये मामले सामने आए जिससे महानगर में कोरोना मामलों की संख्या 2,91,634 हो गई है जबकि सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 10,991 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।