हैदराबाद के पास 3400 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 29, 2021 10:34 PM2021-08-29T22:34:20+5:302021-08-29T22:34:20+5:30

3400 kg ganja seized near Hyderabad, three arrested | हैदराबाद के पास 3400 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

हैदराबाद के पास 3400 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

यहां के निकट एक ट्रक से उच्च कोटि का 3400 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी। एनसीबी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक सूचना के आधार पर एनसीबी बेंगलुरू और हैदराबाद की संयुक्त टीम ने शनिवार को हैदराबाद रिंग रोड पर एक टोल बूथ के नजदीक एक ट्रक को जब्त किया जिसका पंजीकरण महाराष्ट्र का था। टीम ने ट्रक के अंदर मादक पदार्थ पाया। इसने बताया कि गांजा को 141 बोरे में भरकर रखा गया था और इसे पौधों से ढंक दिया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया कि महाराष्ट्र के लातूर जिले के तीन लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। एनसीबी के बेंगलुरू संभाग के संभागीय आयुक्त अमित घावाते ने कहा कि इसका संचालन महाराष्ट्र का सरगना करता है जो पुणे, मुंबई, ठाणे जिलों और अन्य राज्यों में नशे की तस्करी में संलिप्त विभिन्न गिरोहों के लिए इसकी व्यवस्था करता है। विज्ञप्ति में बताया गया कि यह गिरोह मादक पदार्थों को कॉलेजों में, पार्टियों में और लोगों को अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से मुहैया कराते हैं। इसमें बताया गया कि मादक पदार्थों का स्रोत एओबी (आंध्र- ओडिशा सीमा) क्षेत्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3400 kg ganja seized near Hyderabad, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Narcotics Control Bureau