रायपुर, 23 मई छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,306 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,49,000 हो गई। इसके अलावा 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,586 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि दिनभर में विभिन्न अस्पतालों से 741 लोगों को छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,70,640 हो गई है जबकि 6,491 अन्य ने पृथकवास की अवधि पूरी की है। उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 65,774 है।
राज्य में रविवार को 50,722 नमूनों की जांच की गई।अब तक कुल 86,25,700 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।