झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 33 की मौत, 1394 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:19 IST2021-05-25T20:19:12+5:302021-05-25T20:19:12+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 33 की मौत, 1394 नये मामले सामने आये
रांची, 25 मई झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 33 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4871 तक पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है ।
इसमें कहा गया है कि संक्रमण के 1394 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 331811 हो गयी है ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 331811 संक्रमितों में से 309371 संक्रमित अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 17569 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।