भाजपा राज्य अरुणाचल प्रदेश में बंद पड़े हैं 311 स्कूलः शिक्षा मंत्री

By भाषा | Published: January 9, 2020 06:04 PM2020-01-09T18:04:24+5:302020-01-09T18:04:24+5:30

तेदिर ने वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य नबाम तुकी के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि इन स्कूलों में से अधिकतर सूदूर इलाकों में स्थित हैं और वहां सुविधाओं की कमी और लोगों के नगरों की ओर पलायन से कोई नामांकन नहीं हुआ है।

311 schools closed in BJP state Arunachal Pradesh: Education Minister | भाजपा राज्य अरुणाचल प्रदेश में बंद पड़े हैं 311 स्कूलः शिक्षा मंत्री

प्रदेश में कुल 1300 प्राथमिक, करीब 300 माध्यमिक और 68 उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं।

Highlightsराज्य सरकार अपनी योजना के अनुसार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है।उन्होंने यह भी कहा था कि इन बंद पड़े स्कूलों की संपत्ति का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। 

अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री तबा तेदिर ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि किसी बच्चे का दाखिला नहीं होने के कारण राज्य के 311 स्कूल बंद पड़े हैं।

तेदिर ने वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य नबाम तुकी के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि इन स्कूलों में से अधिकतर सूदूर इलाकों में स्थित हैं और वहां सुविधाओं की कमी और लोगों के नगरों की ओर पलायन से कोई नामांकन नहीं हुआ है। उन्होंने स्कूल शिक्षा संबंधी एकीकृत जिला सूचना (यू-डीआईएसई) के आधार पर कहा कि प्रदेश में कुल 1300 प्राथमिक, करीब 300 माध्यमिक और 68 उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार अपनी योजना के अनुसार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है। पिछले साल तेदिर ने कहा था कि उनका विभाग खराब स्कूलों को बंद कर सुचारू रूप से चल रहे स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इन बंद पड़े स्कूलों की संपत्ति का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। 

Web Title: 311 schools closed in BJP state Arunachal Pradesh: Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे