हरियाणा में 31 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या हुई 548, जानें किस जिले में हैं कितने कोरोना मरीज

By सुमित राय | Published: May 5, 2020 07:38 PM2020-05-05T19:38:53+5:302020-05-05T19:38:53+5:30

हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 548 हो गई है।

31 new covid-19 positive cases have been reported in Haryana, total number of positive cases reach to 548,: Haryana Health Department | हरियाणा में 31 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या हुई 548, जानें किस जिले में हैं कितने कोरोना मरीज

हरियाणा में 31 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 548 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights31 नए मामलों में 11 मामले गुरुग्राम से सामने आए है, जबकि झज्जर से 8 और सोनीपत से 5 पॉजिटिव मामले हैं।हरियाणा में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम (84), सोनीपत (78) और फरीदाबद (76) में आए हैं।

कोरोना वायरस का कहर हरियाणा में लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को राज्य में 31 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 548 हो गई है। 31 नए मामलों में 11 मामले गुरुग्राम से सामने आए है, जबकि झज्जर से 8 और सोनीपत से 5 पॉजिटिव मामले हैं।

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "हरियाणा में आज कोरोना वायर के 31 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 548 हो गई है।"

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को दो लोग कोरोना से ठीक भी हुए और अब तक कुल 256 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में 6 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम (84) से सामने आए हैं। इसके बाद सोनीपत (78) और फरीदाबद (76) में कोरोना के पॉजिटिव केस हैं।

46 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 46711 लोग संक्रमित हो चुक हैं, जिनमें से 1583 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस महामारी से अब तक पूरे देश में 13160 ठीक भी हुए है, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अब देश में 31967 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

पड़ोसी दिल्ली में आ चुके हैं 5 हजार के करीब मामले

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और यहां अब तक 4898 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 64 लोगों की जान गई है, जबकि 1431 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: 31 new covid-19 positive cases have been reported in Haryana, total number of positive cases reach to 548,: Haryana Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे