उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 303 और मरीजों की मौत, सामने आये 30,317 नये मामले

By भाषा | Published: May 1, 2021 08:52 PM2021-05-01T20:52:59+5:302021-05-01T20:52:59+5:30

303 more deaths of Kovid-19 in Uttar Pradesh, 30,317 new cases surfaced | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 303 और मरीजों की मौत, सामने आये 30,317 नये मामले

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 303 और मरीजों की मौत, सामने आये 30,317 नये मामले

लखनऊ, एक मई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 30,317 नये मामले सामने आये।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 303 और मरीजों की मौत हुई है।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 3,125 नये मरीज मिले और 34 संक्रमितों की मौत हो गई। इसी अवधि में कानपुर में 1,514, वाराणसी में 1,497, गौतमबुद्धनगर में 1,470, प्रयागराज में 1,274, मेरठ में 1,236, गाजियाबाद में 1204 और गोरखपुर में 1,070 नये मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में 20, कानपुर नगर और सोनभद्र में 17-17 , वाराणसी में 15, झांसी में 14, गौतमबुद्ध नगर में 13, हरदोई और उन्नाव में 10-10 संक्रमितों की मौत हुई है।

राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 303 और मरीजों के बाद अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,874 हो गई है जबकि 30,317 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,82,504 हो गया है।

प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है और पिछले 24 घंटे में जितने नये मरीज मिले हैं उससे अधिक उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

उन्होंने कहा , ‘‘पिछले 24 घंटे में 30,317 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 38,826 है, अर्थात जितने और लोग संक्रमित हुए हैं उससे लगभग साढ़े आठ हजार अधिक लोग आज स्वस्थ हुए हैं।'

उन्होंने बताया कि अब तक 9,67,797 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

अपर मुख्‍य सचिव के मुताबिक इस समय राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 3,01,833 रह गई है जिनमें 2,47, 257 पृथक-वास में अपना उपचार करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2.66 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 4.10 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 303 more deaths of Kovid-19 in Uttar Pradesh, 30,317 new cases surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे