एनसीएलटी की विभिन्न पीठ में 301 पद खाली : सरकार
By भाषा | Updated: March 9, 2021 18:05 IST2021-03-09T18:05:01+5:302021-03-09T18:05:01+5:30

एनसीएलटी की विभिन्न पीठ में 301 पद खाली : सरकार
नयी दिल्ली, नौ मार्च सरकार ने मंगलवार को कहा राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की विभिन्न पीठ में अध्यक्ष सहित कुल 301 पद खाली हैं।
निगमित मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान समय-समय पर रिक्त पदों को भरा गया है।
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, ‘‘मौजूदा तिथि के अनुसार, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की विभिन्न पीठ में एक अध्यक्ष, 22 सदस्यों और 278 अधिकारियों और कुछ अन्य कर्मचारियों के कुल पद खाली हैं।’’
ठाकुर के अनुसार, वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में क्रमशः पांच सदस्य और 29 सदस्य नियुक्त किए गए थे।
मंत्री ने कहा, ‘‘... 31.12.2020 तक होने वाली रिक्तियों के लिए 21 सदस्यों की नियुक्ति के लिए चयन समिति की सिफारिशें प्राप्त हुई हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के पदों के लिए भर्ती नियम (आरआर) को अधिसूचित किया गया है तथा पदोन्नति, प्रतिनियुक्ति / अवशोषण और खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।