पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नये मामले

By भाषा | Published: December 9, 2020 01:33 PM2020-12-09T13:33:42+5:302020-12-09T13:33:42+5:30

30 new cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नये मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नये मामले

पुडुचेरी, नौ दिसंबर पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 30 नये मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,339 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 615 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार के हवाले से बताया गया कि पुडुचेरी के चार क्षेत्रों - पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में से किसी में संक्रमण से मौत का मामला नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 46 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की दर 1.45 प्रतिशत और ठीक होने वालों की दर 97.36 प्रतिशत है।

अब तक 4.25 लाख नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 3.84 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

नये मामलों में पुडुचेरी क्षेत्र से 11 मामले, कराईकल से नौ और माहे से 10 मामले आए हैं।

निदेशक ने बताया कि यानम में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

कोविड-19 के 37,339 मामलों में से 370 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 36,354 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30 new cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे