बिहार: सैन्य अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फायरिंग रेंज से बाहर गिरने पर 3 लोगों की हुई मौत, 3 ग्रामीण हुए घायल

By भाषा | Published: March 9, 2023 08:13 AM2023-03-09T08:13:58+5:302023-03-09T08:20:40+5:30

हादसे पर बोलते हुए पीड़ित परिवार और घटना की चश्मदीद मंजू देवी ने बताया है कि ‘‘मैं कुछ देर तक कुछ समझ नहीं पाई। लेकिन तभी किसी ने चिल्लाया कि गोला गिरा है। मैंने अपने कई प्रियजनों को दर्द से छटपटाते देखा।’’

3 killed 3 villagers injured after mortar shell fell outside firing range during military exercise gaya district Bihar | बिहार: सैन्य अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फायरिंग रेंज से बाहर गिरने पर 3 लोगों की हुई मौत, 3 ग्रामीण हुए घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार के गया में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया है।यहां पर मोर्टार का गोला फायरिंग रेंज के बाहर गिरने पर तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। यही नहीं इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए है।

पटना:बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सैन्य अभ्यास के दौरान छोड़े गए मोर्टार का गोला फायरिंग रेंज के बाहर गूलरवेद गांव में गिरा जिससे उसकी चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। इस घटना में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

मामले में क्या बोली पुलिस

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस की एक टीम उस जगह पर डेरा डाले हुए है, जहां विस्फोट से जमीन पर गड्ढा हो गया है और आगे की जांच जारी है। मृतकों में नवदंपति सूरज कुमार और कंचन कुमारी के अलावा उनके एक करीबी रिश्तेदार गोविंद मांझी शामिल हैं। 

परिवार द्वारा होली मनाते वक्त घटी घटना

बता दें कि कंचन अपने पति के साथ भाई के घर होली मनाने आई थीं। ऐसे में कंचन की भाभी मंजू देवी ने हादसे के बारे में बताया, ‘‘हम सभी आंगन के अंदर पूरियां और मालपुए तैयार करने के लिए अपने बर्तन और अन्य सामान एकत्र करने में व्यस्त थे। अचानक एक गगनभेदी आवाज गूंजी।’’ 

हादसे में 6 लोग हुए है घायल- पीड़ित परिवार

मामले में बोलते हुए मंजू देवी ने आगे कहा है कि ‘‘मैं कुछ देर तक कुछ समझ नहीं पाई। लेकिन तभी किसी ने चिल्लाया कि गोला गिरा है। मैंने अपने कई प्रियजनों को दर्द से छटपटाते देखा।’’ भारती के अनुसार विस्फोट में कुल छह लोग घायल हुए जिनमें से तीन लोगों ने गया शहर स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दम तोड़ दिया है। 
 

Web Title: 3 killed 3 villagers injured after mortar shell fell outside firing range during military exercise gaya district Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BiharGayaबिहार