अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले, कुल मामले 16,603 हुए
By भाषा | Updated: December 18, 2020 12:34 IST2020-12-18T12:34:43+5:302020-12-18T12:34:43+5:30

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले, कुल मामले 16,603 हुए
ईटानगर, 18 दिसम्बर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,603 हो गए। नए मामलों में चार सुरक्षा कर्मी भी शामिल है।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल. जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में से 11 त्वांग, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र तथा ईस्ट सियांग से चार-चार और लोहित से तीन मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि चांगलांग, लोअर सियांग और तिरप में दो-दो और लेपा रादा में एक मामला सामने आया।
डॉ. जाम्पा ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के तीन तथा असम राइफल्स का एक जवान और एक स्वास्थ्य देखभाल कर्मी भी संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बीच 12 और लोगों के ठीक होने के साथ राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,290 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 258 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वायरस से राज्य में अभी तक 55 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।