ओडिशा में कोविड-19 के 286 नये मामले सामने आये, तीन मरीजों की मौत

By भाषा | Published: December 10, 2021 05:51 PM2021-12-10T17:51:25+5:302021-12-10T17:51:25+5:30

286 new cases of Kovid-19 were reported in Odisha, three patients died | ओडिशा में कोविड-19 के 286 नये मामले सामने आये, तीन मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 286 नये मामले सामने आये, तीन मरीजों की मौत

भुवनेश्वर, 10 दिसंबर ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 286 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,51,241 हो गयी। नये संक्रमितों में 40 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,431 हो गयी है। खुर्दा जिले में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई जबकि बारगढ़ जिले में एक मरीज की जान गयी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 2,137 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,40,620 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 217 मरीज ठीक हुये।

खुर्दा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 147 नये मामले सामने आए। राज्य के 30 में से 14 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

राज्य में 58,816 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 0.49 प्रतिशत है। ओडिशा में अब तक करीब 1.72 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 286 new cases of Kovid-19 were reported in Odisha, three patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे