मुंबई में कोविड-19 के 283 मामले, संक्रमण से कोई मौत नहीं
By भाषा | Updated: December 19, 2021 00:07 IST2021-12-19T00:07:08+5:302021-12-19T00:07:08+5:30

मुंबई में कोविड-19 के 283 मामले, संक्रमण से कोई मौत नहीं
मुंबई, 18 दिसंबर मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के 283 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मार्च 2020 में मुंबई में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से यह चौथा मौका है जब किसी दिन संक्रमण से मौत का मामला नहीं आया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस साल 17 अक्टूबर और 11 एवं 15 दिसंबर को भी किसी मरीज की मौत का मामला नहीं आया था।
मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या 7,66,791 हो गई है तथा मृतक संख्या 16,363 बनी हुई है। फिलहाल 1948 उपचाराधीन मरीज हैं और 7,45,903 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में मुंबई में ऐसी 19 इमारतें हैं जिन्हें सील कर दिया गया है। किसी परिसर में पांच या इससे अधिक मामले मिलने पर इमारतों को सील कर दिया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।