राजस्थान में प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी

By भाषा | Published: July 30, 2021 05:12 PM2021-07-30T17:12:24+5:302021-07-30T17:12:24+5:30

27 rupees per day increase in minimum wages for each category in Rajasthan | राजस्थान में प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी

राजस्थान में प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी

जयपुर, 30 जुलाई राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रत्येक श्रेणी के कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय किया है। इसके तहत न्यूनतम मजदूरी में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गई है।

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो एक जुलाई, 2020, की पिछली तारीख से प्रभावी होंगी।

श्रम विभाग द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, अकुशल श्रमिक को 225 रुपए के स्थान पर 252 रुपए प्रतिदिन या 6,552 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 237 रुपए के स्थान पर 264 रुपए प्रतिदिन या 6,864 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 249 रुपए के स्थान पर 276 रुपए प्रतिदिन या 7,176 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 299 रुपए के स्थान पर 326 रुपए प्रतिदिन या 8,476 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। इस प्रकार प्रत्येक वर्ग को न्यूनतम मजदूरी में 702 रुपए प्रतिमाह का लाभ होगा।

इसके अनुसार एक जुलाई, 2020 से प्रस्तावित न्यूनतम मजदूरी की दरों को एक जनवरी, 2019 से 30 जून, 2020 तक की अवधि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि के आधार पर तय किया गया है। न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 1 मई, 2019 से लागू की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 27 rupees per day increase in minimum wages for each category in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे