हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 45 लाख रुपये का 26.5 किलो अफीम जब्त
By भाषा | Updated: October 13, 2021 22:33 IST2021-10-13T22:33:53+5:302021-10-13T22:33:53+5:30

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 45 लाख रुपये का 26.5 किलो अफीम जब्त
चंडीगढ़, 13 अक्टूबर हरियाणा पुलिस ने राज्य के कुरुक्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 26.5 किलोग्राम अफीम बरामद किया है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुयी है ।
पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये एक वाहन से अफीम की बरामदगी की गयी । दिल्ली में पंजीकृत यह वाहन रतनगढ़ की तरफ जा रहा था ।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अजीत सिंह ऊर्फ पिंडर के रूप में की गयी है ।
उन्होंने बताया कि आरोपी झारखंड से यह अफीम कमीशन के लिये खरीदता है ।
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।