जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 261 नए मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: July 9, 2021 19:48 IST2021-07-09T19:48:16+5:302021-07-09T19:48:16+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 261 नए मामले, एक मरीज की मौत
श्रीनगर, नौ जुलाई जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 261 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,18,284 हो गई। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,354 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से जम्मू संभाग में 115 और कश्मीर संभाग में 146 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज़्यादा 59 मामले सामने आए। इसके बाद डोडा जिले में 34 मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 3,300 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 3,10,630 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 31 मामले अब तक सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।