रांची, 18 नवंबर झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 261 नये मामले सामने आये, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,491 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 931 हो गई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 2669 मामले उपचाराधीन हैं और अब तक 1,02,891 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।