मिजोरम में कोविड-19 के 25 नए मामले; कुल संख्या 3,393 हुई

By भाषा | Published: November 15, 2020 02:40 PM2020-11-15T14:40:50+5:302020-11-15T14:40:50+5:30

25 new cases of Kovid-19 in Mizoram; Total number was 3,393 | मिजोरम में कोविड-19 के 25 नए मामले; कुल संख्या 3,393 हुई

मिजोरम में कोविड-19 के 25 नए मामले; कुल संख्या 3,393 हुई

आइजोल, 15 नवंबर मिजोरम में 25 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,393 तक पहुंच गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या चार हो गई।

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. पचुआऊ लालमालसावमा ने कहा कि 34 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार रात जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। लालमलालसावमा कोविड-19 मामलों में स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता भी हैं।

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एक बयान के अनुसार, 25 ताजा मामलों में से 21, आइजोल जिले से, दो लॉंग्त्लाई जिले से आए हैं। लुंगलेई और सेरछिप जिलों से एक-एक मामला आने की खबर है।

बयान में कहा गया है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 569 है, जबकि 2,820 लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 new cases of Kovid-19 in Mizoram; Total number was 3,393

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे