गुवाहाटी से लाया गया 25 किलो सोना हैदराबाद में जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 24, 2021 19:22 IST2021-03-24T19:22:22+5:302021-03-24T19:22:22+5:30

25 kg of gold brought from Guwahati seized in Hyderabad, three people arrested | गुवाहाटी से लाया गया 25 किलो सोना हैदराबाद में जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी से लाया गया 25 किलो सोना हैदराबाद में जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

हैदराबाद, 24 मार्च हैदराबाद में गुवाहाटी से लाया गया 11.63 करोड़ रुपये के मूल्य का 25 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को बताया कि जिस एसयूवी में सोना रखा था उसे भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

निदेशालय ने कहा कि गिरफ्तार किये गए तीनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हैदराबाद स्थित डीआरआई के अधिकारियों ने मंगलवार को खुफिया जानकारी के आधार पर विजयवाड़ा-हैदराबाद राजमार्ग पर चौकसी बढ़ाते हुए पंथांगी टोल प्लाजा पर एक एसयूवी को रोका।

डीआरआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वाहन के एयरबैग हटाकर डैशबोर्ड के अंदर सोने की छड़ें छिपाकर रखी गई थीं।

निदेशालय ने कहा कि वाहन का पंजीकरण नंबर असम का था और यह असम तथा पश्चिम बंगाल से होते हुए गुवाहाटी से 2,500 किलोमीटर तक का सफर तय करके हैदराबाद पहुंचा था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोना गुवाहाटी से लाकर हैदराबाद में दिया जाना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 kg of gold brought from Guwahati seized in Hyderabad, three people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे