दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले
By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:34 IST2021-01-29T21:34:31+5:302021-01-29T21:34:31+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले
नयी दिल्ली, 29 जनवरी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,34,773 तक पहुंच गई। वहीं, संक्रमण की दर बढ़कर 0.42 फीसदी हो गई।
पिछले छह दिनों में दिल्ली में एक ही दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 200 से नीचे दर्ज की जा रही थी।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दिन किए गए 58,725 नमूनों की जांच में 249 नए मामले सामने आए हैं।
इसके मुताबिक, कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत के बाद अब तक इस घातक वायरस से 10,841 लोग जान गंवा चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 1551 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।