पंजाब में कोविड-19 के 248 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं

By भाषा | Updated: February 16, 2021 22:15 IST2021-02-16T22:15:41+5:302021-02-16T22:15:41+5:30

248 new cases of Kovid-19 occurred in Punjab, five more deaths | पंजाब में कोविड-19 के 248 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं

पंजाब में कोविड-19 के 248 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं

चंडीगढ़, 16 फरवरी पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 के 248 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,76,767 हो गए, जबकि बीमारी के कारण पांच और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,712 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,401 रोगियों का उपचार चल रहा है।

ताजा मामलों में, लुधियाना से 46, एसबीएस नगर से 43 और जालंधर से 38 मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में 198 और कोविड-19 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,68,654 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि छह गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 81 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

राज्य में अब तक कुल 47,55,811 नमूनों की जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 248 new cases of Kovid-19 occurred in Punjab, five more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे