पुडुचेरी में कोविड-19 के 24 नए मामले

By भाषा | Published: March 16, 2021 12:55 PM2021-03-16T12:55:14+5:302021-03-16T12:55:14+5:30

24 new cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 24 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 24 नए मामले

पुडुचेरी, 16 मार्च पुडुचेरी में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,068 हो गई।

कराईकल में 57 वर्षीय एक महिला की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 673 हो गई।

इन नए 24 मामलों से पुडुचेरी में 17, कराईकल में पांच और माहे में दो नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मेाहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 180 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 39,215 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 29 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

निदेशक ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में मरीजों की ठीक होने की दर 97.87 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में अभी तक 6.46 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

कुमार ने बताया कि 13,857 स्वास्थ्यकर्मियों और 10,931 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत एक मार्च से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाए जा रहे हैं।

इसके तहत अभी तक 30,159 लोगों को टीके लग चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 new cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे