पंजाब में 233 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, पांच की मौत

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:45 IST2021-07-07T22:45:58+5:302021-07-07T22:45:58+5:30

233 people were found infected with corona virus in punjab, five died | पंजाब में 233 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, पांच की मौत

पंजाब में 233 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, पांच की मौत

चंडीगढ़, सात जुलाई पंजाब में बुधवार को कोविड-19 के 233 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,96,970 हो गई। वहीं पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16,141 हो गई है। यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1946 है।

अमृतसर और संगरूर में कोरोना वायरस से दो-दो लोगों की मौत हुई, वहीं पठानकोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

गुरदासपुर में संक्रमण के 37, अमृतसर में 28, बठिंडा में 23 मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण दर 0.48 फीसदी है।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से 275 और लोगों के उबरने से राज्य में महामारी से उबरने वालों की कुल संख्या 5,78,865 हो गई है।

इस बीच चंडीगढ़ में संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 61,780 हो गई है।

बुधवार को चंडीगढ़ में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों का कुल आंकड़ा 809 है।

बुलेटिन के मुताबिक यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 233 people were found infected with corona virus in punjab, five died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे