मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 230 नए मामले, तीन की मौत
By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:18 IST2021-11-26T22:18:40+5:302021-11-26T22:18:40+5:30

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 230 नए मामले, तीन की मौत
मुंबई, 26 नवंबर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में कुल मामले बढ़कर 7,62,185 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 16,322 पर पहुंच गई है।
एक दिन पहले मुंबई में संक्रमण के 179 मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हो गई थी। महानगर में अभी कोविड-19 के 2,343 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।