ईटानगर, 15 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 16,536 हो गयी।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमण के 23 नए मामले आए। इनमें पांच कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र,चार-चार ईस्ट सियांग और चांगलांग, तीन सियांग, दो-दो मामले अंजाव और लोअर दिबांग घाटी जबकि एक-एक मामले तिरप, पापुमपारे और तवांग में सामने आए।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 37 लोग ठीक हो गए। राज्य में अब तक 16,243 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं और फिलहाल 238 लोगों का इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से अब तक 55 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में ठीक होने की दर 98.22 प्रतिशत है। संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।