बंगाल में कोविड-19 के 2,289 नए मामले
By भाषा | Updated: December 16, 2020 01:27 IST2020-12-16T01:27:01+5:302020-12-16T01:27:01+5:30

बंगाल में कोविड-19 के 2,289 नए मामले
कोलकाता, 15 दिसंबर पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 2,289 नए मामले सामने आए हैं तथा 45 संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई
इसके मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 5,25,918 मामले सामने आए हैं तथा मरने वालों की संख्या 9,145 है।
इसमें बताया गया कि राज्य में 2,965 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 20,663 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।