आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,252 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 25, 2021 19:00 IST2021-07-25T19:00:11+5:302021-07-25T19:00:11+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,252 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत
अमरावती, 25 जुलाई आंध्र प्रदेश में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,252 नए मामले सामने आए, 15 और मरीजों की मौत हो गई। इस अवधि के दौरान 2,440 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,54,765 हो गए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, अब तक 19,19,354 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13,256 पर पहुंच गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,155 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।