तेलंगाना के भैंसा कस्बे में हालात शांतिपूर्ण, 22 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:52 IST2021-03-10T20:52:53+5:302021-03-10T20:52:53+5:30

22 people arrested in Telangana's Bhainsa town | तेलंगाना के भैंसा कस्बे में हालात शांतिपूर्ण, 22 लोग गिरफ्तार

तेलंगाना के भैंसा कस्बे में हालात शांतिपूर्ण, 22 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद, 10 मार्च तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा कस्बे में बुधवार को हालात शांतिपूर्ण रहे जहां सात मार्च की रात दो समुदायों के लोगों के बीच सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हिंसा में कथित रूप से शामिल दोनों समुदायों के कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा पथराव और आगजनी में शामिल 28 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कस्बे में सीआरपीसी की 144 लागू है और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार के हालात पर निर्भर करेगा कि निषेधाज्ञा हटाई जाए या बढ़ाई जाए। साथ ही इंटरनेट सेवाएं बहाल करने पर भी बृहस्पतिवार को ही कोई फैसला लिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार अलग-अलग समुदायों के दो युवाओं के बीच मोटरसाइकिल दुर्घटना को लेकर हुई कहासुनी के बाद हिंसा भड़क गई थी।

दोनों समुदायों के लोगों ने इकट्ठा होकर एक दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद आगजनी की घटनाएं भी हुईं। इस दौरान दो पत्रकारों और तीन पुलिस अधिकारियों समेत छह लोग घायल हो गए।

हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने दो मकानों, दो ऑटोरिक्शा, दो चार पहिया वाहनों और पांच दोपहिया वाहनों को आग लगा दी थी।

कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल को पहले ही तैनात किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22 people arrested in Telangana's Bhainsa town

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे