ओडिशा में कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे 22 लाख लोग

By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:03 IST2021-05-12T23:03:52+5:302021-05-12T23:03:52+5:30

2.2 million people waiting for second dose of anti-kovid vaccine in Odisha | ओडिशा में कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे 22 लाख लोग

ओडिशा में कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे 22 लाख लोग

भुवनेश्वर, 12 मई ओडिशा सरकार ने बुधवार को केंद्र को सूचित किया कि राज्य में करीब 22 लाख लोग कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं और इसलिए राज्य को संबंधित टीकों की कम से कम 25 लाख खुराक की जरूरत है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एन के दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ हुई डिजिटल बैठक में यह जानकारी दी।

दास ने कहा कि राज्य टीकों की भारी कमी का सामना कर रहा है और लोग अपनी दूसरी महत्वपूर्ण खुराक का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 22 लाख लोग कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं और इसलिए राज्य को संबंधित टीकों की कम से कम 25 लाख खुराक की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2.2 million people waiting for second dose of anti-kovid vaccine in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे