लाइव न्यूज़ :

कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 22 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों को मरीजों को ट्रेकिंग में लगाया

By भाषा | Updated: July 30, 2020 20:38 IST

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और 22 आईएएस, आईएफएस एवं पीसीएस अधिकारियों को कोविड मरीज ट्रैकिंग अधिकारी (सीपीटीओ) के रूप में तैनात किया है।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब सरकार ने 22 आईएएस, आईएफएस एवं पीसीएस अधिकारियों को सीपीटीओ के रूप में तैनात किया है।इसका उद्देश्य मरीजों के संक्रमित होने से उनका उपचार पूरा होने तक जिला स्तर पर समन्वय स्थापित करना है।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 22 आईएएस, आईएफएस एवं पीसीएस अधिकारियों को गुरुवार को कोविड मरीज ट्रैकिंग अधिकारी (सीपीटीओ) के रूप में तैनात किया है। राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने इन अधिकारियों को सीपीटीओ के रूप में तैनात किया है। इसका उद्देश्य मरीजों के संक्रमित होने से उनका उपचार पूरा होने तक जिला स्तर पर समन्वय स्थापित करना और शीघ्र प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि ये अधिकारी अपने मौजूदा ड्यूटी के अलावा सीपीटीओ की भूमिका में भी काम करेंगे और संबंधित उपायुक्तों को रिपोर्ट करेंगे । उन्होंने कहा कि सीपीटीओ को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि प्रयोगशाला से मरीज के संक्रमित होने की घोषणा के बाद उन्हें हर मरीज की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो।

अधिकारी ने यह भी कहा कि इसके अलावा सीपीटीओ प्रयोगशालाओं के साथ संपर्क में भी रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जांच रिपोर्ट में अनावश्यक देरी नहीं हो। मुख्य सचिव ने कहा कि सीपीटीओ यह सुनिश्चित करेंगे के सभी संक्रमित मरीजों को नजदीक के स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में ले जाया जाये ताकि उनके स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया जा सके और आगे के इलाज को अंतिम रूप दिया जा सके।

महाजन ने कहा कि सीपीटीओ को निर्णय लेने और उपायुक्तों के परामर्श से जीवन बचाने के लिए आवश्यक किसी प्रकार का खर्च करने के लिये अधिकृत किया जाएगा। उन्होने कहा कि सीपीटीओ के पास कोविड देखभाल केंद्रों, सरकारी एवं निजी अस्पतालों में स्थित वेंटिलेटरों एवं बिस्तरों की पूरी सूची एवं एम्बुलेंस सेवा प्रदाताओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

मुख्य सचिव ने जोर देकर कहा कि सीपीटीओ गृह पृथक—वास में रह रहे प्रत्येक मरीजों दैनिक निगरानी सुनश्चित करेंगे । उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की मौत की स्थिति में सीपीटीओ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जितनी जल्दी संभव हो सके मृतकों की अंत्येष्टि की जाए।

टॅग्स :पंजाबअमरिन्दर सिंहकोरोना वायरसकोविड-19 इंडियापंजाब में कोरोनाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट