तेलंगाना में कोविड-19 के 2,175 नए मामले, 15 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:28 IST2021-06-04T20:28:55+5:302021-06-04T20:28:55+5:30

2,175 new cases of Kovid-19 in Telangana, 15 patients died | तेलंगाना में कोविड-19 के 2,175 नए मामले, 15 मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 2,175 नए मामले, 15 मरीजों की मौत

हैदराबाद चार जून तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,175 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.87 लाख हो गयी जबकि 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,346 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 253 नए मामले सामने आए , इसके बाद नालगोंडा में 178 और खम्मम में 144 नए मामले दर्ज किए गए।

बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,821 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,53,400 हो गयी। तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,918 रह गयी है।

तेलंगाना में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.2 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर 94.1 प्रतिशत हो गयी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 93 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,175 new cases of Kovid-19 in Telangana, 15 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे