हरियाणा में कोविड-19 के 2,153 नए मामले आए, संक्रमण के मामले दो लाख के पार हुए

By भाषा | Published: November 16, 2020 08:39 PM2020-11-16T20:39:08+5:302020-11-16T20:39:08+5:30

2,153 new cases of Kovid-19 occurred in Haryana, infection cases crossed 2 lakh | हरियाणा में कोविड-19 के 2,153 नए मामले आए, संक्रमण के मामले दो लाख के पार हुए

हरियाणा में कोविड-19 के 2,153 नए मामले आए, संक्रमण के मामले दो लाख के पार हुए

चंडीगढ़, 16 नवंबर हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,153 नए मामले सामने आए, जिसमें राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,02,027 तक पहुंच गई और बीमारी के कारण 19 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,038 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, हिसार में सात, भिवानी में चार, गुड़गांव में तीन, पंचकूला और फतेहाबाद में दो-दो और सोनीपत में एक मरीज की मौत हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के फरीदाबाद जिले में कोविड-19 के 648, गुड़गांव में 546, सोनीपत में 134 और रेवाड़ी में 130 नए मामले आए हैं।

उसमें कहा गया कि राज्य में वर्तमान में 19,342 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक राज्य में ठीक होने के बाद 1,80,647 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है। मरीजों के ठीक होने की दर 89.42 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,153 new cases of Kovid-19 occurred in Haryana, infection cases crossed 2 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे