धारावी में कोरोना वायरस के 21 नए मामले आए
By भाषा | Updated: March 16, 2021 19:32 IST2021-03-16T19:32:48+5:302021-03-16T19:32:48+5:30

धारावी में कोरोना वायरस के 21 नए मामले आए
मुंबई, 16 मार्च दुनिया की सबसे घनी शहरी बस्ती मुंबई की धारावी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 21 मरीजों की पुष्टि हुई। मरीजों की यह संख्या पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पिछले साल छह अक्टूबर को 22 मामले सामने आए थे।
अधिकारी ने बताया कि धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 4,279 हो गई है। इलाके में पिछले साल एक अप्रैल को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।
ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले धारावी में 6.5 लाख लोग रहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।