गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले, 151 मरीज उपचाराधीन
By भाषा | Updated: September 26, 2021 21:58 IST2021-09-26T21:58:17+5:302021-09-26T21:58:17+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले, 151 मरीज उपचाराधीन
अहमदाबाद, 26 सितंबर गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,851 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
पिछले एक दिन में महामारी से किसी की भी जान नहीं गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोविड-19 से 10,082 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 8,15,618 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में रविवार को कुल 1,44,317 लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई।
अब तक राज्य में टीके की कुल 5,95,24,459 खुराक दी जा चुकी है। विभाग के अनुसार अभी कोविड-19 के 151 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।