लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में आतंकवाद निरोधक अभियान का 20वां दिन

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:52 IST

Open in App

जम्मू, 30 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले के जंगलों में छिपे आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षाबलों की ओर से चलाया जा रहा व्यापक तलाश अभियान शनिवार को 20वें दिन भी जारी रहा। अधिकारियों ने कहा कि यह बीते कई वर्षों में सबसे लंबे समय तक चलने वाला अभियान है। इस अभियान के दौरान अब तक दो अलग-अलग हमलों में नौ सैनिक शहीद हो चुके हैं।

अधिकारियों के मुताबिक मेंढर के भट्टी दरियां के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाश अभियान 11 अक्टूबर को शुरू हुआ था। अभियान शनिवार को 20वें दिन भी जारी रहा।

सुरक्षाबलों के इस अभियान के सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर जम्मू की कोट भलवल सेंट्रल जेल से मेंढर ले जाया जा रहा एक पाकिस्तानी आतंकवादी 24 अक्टूबर को मुठभेड़ में मारा गया था। आतंकवादियों को छिपाने के लिए एक ठिकाने की पहचान करने के लिए उसके साथ आए सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वह मारा गया था।

इससे पहले, 11 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को सुरनकोट और मेंढर में अलग-अलग घटनाओं में नौ सैन्यकर्मियों की मौत हो चुकी है।

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। आतंकवादी खोज दलों के साथ सीधे संपर्क से बच रहे हैं और घने पत्ते, प्राकृतिक गुफाओं और कठिन इलाके का लाभ उठाकर भाग रहे हैं।

सेना के अधिकारी ने कहा कि पूरे जंगल क्षेत्र को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान सूखी घास में आग लगने के बाद कुछ स्थानों पर जंगल के अंदर से धुंआ उठता देखा गया। हालांकि खोजी दलों ने आग पर काबू पा लिया है।

इस बीच, एहतियातन जम्मू-राजौरी राजमार्ग के साथ मेंढर में भीम्बर गली और जेरा वाली गली के बीच शनिवार को 15वें दिन भी यातायात बाधित रहा।

अधिकारियों ने कहा कि दो महिलाओं सहित 12 से अधिक लोगों को तब पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जब यह पता चला कि ये लोग कथित तौर पर आतंकवादियों को सहायता प्रदान कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीसंगीतकार पलाश मुच्छल से शादी तोड़ने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति मंधाना?, कहा-मुझे नहीं लगता क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी चीज से प्यार करती हूं, वीडियो

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

कारोबारIndiGo Cancellation Chaos: 10 दिन में इंडिगो की 4,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, 1000 करोड़ रुपये का नुकसान?, दिल्ली बाजार संगठनों का दावा-25 प्रतिशत की गिरावट?

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य

भारतFIH Men's Junior World Cup: 9 साल बाद कांस्य पदक, भारत ने अर्जेन्टीना को 4-2 से हराया

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो