लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक में कोविड-19 के 20628 नये मामले, 492 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 21:41 IST

Open in App

बेंगलुरु, 29 मई कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 20,628 नये मामले सामने आये और 492 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25.67 लाख और मृतक संख्या बढ़कर 28,298 हो गई। वहीं बेंगलुरु शहर में कोविड-19 के पांच हजार से कम नये मामले सामने आये।

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार दिन के दौरान राज्य में 42,444 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 के नये मामलों से अधिक है।

राज्य में अभी तक सामने आये 25,67,449 मामलों में से 28,298 मौतें और अभी तक ठीक हुए 21,89,064 मरीज शामिल हैं।

राज्य में सामने आये कोविड-19 के 20,628 नये मामलों में से 4,889 मामले बेंगलुरु शहर से हैं जबकि 21,126 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 278 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,50,066 है।

वहीं हैदराबाद से प्राप्त खबर के अनुसार तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 2,982 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5.74 लाख से अधिक हो गई। वहीं 21 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,247 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार इस बीच राज्य में 3,837 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5,33,862 हो गई। वहीं राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,917 है।

वहीं श्रीनगर से प्राप्त खबर के अनुसार जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 2,253 नये मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,86,684 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 46 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 3,841 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 39,255 हो गई जबकि अभी तक 2,43,588 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं चेन्नई से प्राप्त खबर के अनुसार तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 30,016 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,716 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 486 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 23,261 हो गई।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 31, 759 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 17,06,298 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,10,157 है।

इस बीच इंफाल से प्राप्त खबर के अनुसार मणिपुर में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,007 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,850 हो गई।

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 776 हो गई।

अधिकारी के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,030 हो गई है। शुक्रवार से कम से कम 564 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 40,044 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

क्राइम अलर्टदिल्ली मोहन गार्डनः 30 साल की पत्नी आरती की गला घोंटकर हत्या, पति ने 3 नाबालिग बच्चों के सामने मारा, फरार

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?

क्रिकेटAbu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriorz: 24 गेंद, 18 रन और 3 विकेट, 37 वर्षीय आदिल ने अबूधाबी नाइट राइडर्स के खिलाड़ी को नचाया और टीम को दिलाई जीत

ज़रा हटकेश्रीनगर के एसएमएचएस ऑस्पताल के एंटी रेबीज क्लिनिक में 6,500 से ज्‍यादा केस, कुत्तों से ज्यादा बिल्लियों ने काटा

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट